धर्मवीर-
काश टुकड़े टुकड़े गैंग स्पेशलिस्ट अर्नब गोस्वामी जी के हाथ में मुंबई पुलिस के द्वारा जारी की गई व्हाट्स एप वाली चैट होती और उसमें मुख्य किरदार ख़ुद अर्नब ना होकर इस देश का कोई आम टैक्सपेयर होता तो फ़िर बंगाल चुनाव समाप्ति तक उस गरीब का जीना हराम किया जा चुका होता…
वैसे यह भी कम ग़ज़ब नहीं है कि भारतीय सेना के मिशन से सम्बंधित गोपनीय जानकारी लीक होने की बात अर्नब के व्हाट्स एप से निकली है और NIA ने नोटिस आंदोलनकारी किसानों को भेज दिए हैं । अगली चैट में कुछ और धमाकेदार निकला तो कहीं CBI ना उठा ले किसानों को ।
कार्टून में देखिए – When Arnab meets What’s App Arnab
