

Soumitra Roy–
व्हाट्सएप लीक कांड आ गया है। हीरो फिर अर्नब गोस्वामी हैं। मामला TRP घोटाले का है।


Samar Anarya-
अर्नब गोस्वामी ने रिया चक्रवर्ती को हत्यारा बताया, अन्वय नाइक की आत्महत्या से मौत का केस खुल गया- जिसका वो मुख्य आरोपी है। अर्नब ने टीआरपी के लिये रिया की चैट्स लीक कीं, मुंबई पुलिस ने टीआरपी घोटाले में उसकी 500 पेज की चैट सार्वजनिक कर दी। कर्मा! बाक़ी वाट्सऐप कितना सुरक्षित है और साबित हुआ!










