सुल्तानपुर के पत्रकार अर्शी अहमद उर्फ फरीद पर लगातार मुकदमें दर्ज होते जा रहे हैं. एक नया मुकदमा दर्ज हुआ है। ये मुकदमा इस साल का चौथा मुकदमा बताया जाता है।
इस नए मुकदमे में अर्शी पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है.
अर्शी अहमद कुछ समय पहले तक TV9 भारतवर्ष में कार्यरत जिन्हें विवादों के चलते संस्थान ने कार्यमुक्त कर दिया.
देखें एफआईआर में क्या आरोप लगाया गया है-