खबर आ रही है कि ज़ी न्यूज़ भोपाल में रेजिडेंट एडिटर के पद से अश्वनी मिश्रा ने इस्तीफ़ा दे दिया है। अश्वनी ईटीवी एमपी में एडिटर भी रहे चुके है। ज़ी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। अश्वनी को जगदीश चंद्र का करीबी लोगों में से बताया जाता है।
अश्वनी ने खुद के प्रोजेक्ट में दिलचस्पी लेते हुए नेशन फर्स्ट को लांच करने का मन बनाया है। अश्वनी के साथ लखनऊ के एक और पत्रकार अनुराग श्रीवास्तव बतौर उनके पार्टनर के रूप में हैं। अनुराग भी हिंदी खबर और कई संस्थानों का हिस्सा रहे हैं। नेशन फर्स्ट की लॉन्चिंग को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है।
रांची से खबर है कि राकेश कुमार भगत को जनपथ न्यूज टुडे मासिक पत्रिका समूह में झारखंड ब्यूरो हेड का प्रभार सौंपा गया है। राकेश कुमार भगत तीन वर्षों तक हिंदुस्तान व प्रभात खबर में जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।