सवाल पूछने पर बौखलाए बाबा, चैनल बन्द कराने की दे डाली धमकी… इंडिया वाच चैनल को एक ऐसी क्लिप मिल गई जिसमें लखनऊ लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णन असामाजिक और अश्लील बातें करते हुए नजर आ रहे थे. इसी क्लिप को लेकर जब इंडिया वाच चैनल की पत्रकार सोनी कपूर ने आचार्य प्रमोद कृष्णन से सवाल पूछ लिया तो बाबा इतना बौखला गए कि उन्होंने चैनल बंद कराने की धमकी दे डाली.
बाबा ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर आपका चैनल बंद करा देंगे. इतना ही नहीं आवेश में आकर बाबा पूरी तरह से आपे से बाहर हो गए और कैमरे के सामने ही लगातार धमकियां देते रहे. साथ ही चैनल को ब्लैकमेलर करार दिया.