लखनऊ से संचालित न्यूज चैनल लाइव टुडे के मालिक बीएन तिवारी उर्फ बद्री नारायण तिवारी को ईओडब्ल्यू की टीम ने रिमांड लेकर पूछताछ की है. इस पूछताछ में बीएन तिवारी ने पूरी कहानी सुनाई. कैसे वह बिजेंद्र सिंह के जरिए संजय भाटी से मिला. फिर उसकी क्षमताओं को देखकर संजय भाटी ने उसे अपनी ठग कंपनी का नेता बना दिया.
बीएन तिवारी ने अपने बेटों को भी इस ठग कंपनी में शामिल कराया. फिर निवेशकों के पैसों का लूट शुरू हुआ. महंगी महंगी गाड़ियां खरीदी गईं. पैसे डायवर्ट किए गए. निवेशकों ने जब हल्ला-हंगामा किया तो आफिस बंद कर सुबूत मिटाने के लिए डाटा नष्ट कर दिया गया, कागज सब जला दिए गए.
पढ़ें इस बाबत जारी प्रेस रिलीज जिसमें पूरी कहानी दर्ज है-


संबंधित खबरें-