
लखनऊ से एक अच्छी खबर आ रही है. लंबे समय से वांछित घोटालेबाज चैनल मालिक को यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस चैनल मालिक का नाम है बीएन तिवारी.
इसके चैनल का नाम है लाइव टुडे जो लखनऊ से संचालित होता है.
लाइव टुडे चैनल का मालिक बीएन तिवारी लंबे समय से फरार चल रहा था.
इस पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था.
पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई भी की.
इस इनामी चैनल मालिक के बारे में बताया जाता है कि ये नोएडा के बाइक बोट घोटाले का मास्टरमाइंड है.
घोटालेबाज BN तिवारी को STF ने लखनऊ के गोमती नगर इलाके से गिरफ्तार किया.
बीएन तिवारी से यूपी एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है.
बीएन तिवारी नोएडा में दर्ज बाइक घोटाले की 2 दर्जन से अधिक एफआईआर में चार्जशीटेड हो चुका है.
लखनऊ में भी दर्ज है बीएन तिवारी पर बाइक बोट घोटाले की एफआईआर.
LIVE TODAY नाम के चैनल के जरिए यह शख्स सत्ता-सिस्टम को साधने का काम करता था.
आगे की कहानी पढ़ें-
चैनल मालिक को गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ ने कच्चा चिट्ठा खोला
पूरे प्रकरण को समझने के लिए इन्हें भी पढ़ें-