Yashwant Singh : बीजेपी को नींद से जाग जाना चाहिए…. अच्छे दिन का नारा देने वाली पार्टी के ही बुरे दिन आ गए लगते हैं… जनता खूब मजे ले रही है… अमित शाह वाली भाजपा की जींद रैली में एक स्थानीय आदमी ने खूब चटखारे ले लेकर वीडियो बनाया..
रैली में भीड़ न आने से परेशान हताश हरियाणा के मंत्री लोग दो-दो चार-चार लोगों को हांकते हुए धकेलते हुए रैली स्थल की ओर ले जा रहे थे ताकि लोग बैठें तो कुर्सियां भर सकें… मुझे तो वीडियो रिकार्ड करने वाले बंदे की आवाज़ में ज्यादा मजा आ रहा है.. पुलिस वालों से लेकर मंत्री नेता और जनता सबसे मजा ले रहा है.. मस्ट वाच वीडियो…
देखें वीडियो…
भड़ास एडिटर यशवंत की एफबी वॉल से.