बलिया से पत्रकार संजीव कुमार ने खबर दी है कि सूबे में चल रहे बीजेपी और भासपा गठबंधन वाली योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, जो खुद भासपा के नेशनल प्रेसीडेंट हैं, ने एक जनसभा में शिक्षा विभाग में 500 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 500 करोड़ का घोटाला हुआ है. स्कूल कागज पर, ज़मीन पर बिल्डिंग नहीं, मान्यता मिल गया, बच्चे पढ़ते नहीं लेकिन सबको सर्टिफिकेट मिल जाता है. इस सब का सबूत मिल गया है. इसको लेकर जल्द मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी से.
Tag: pol vid
अच्छे दिन का नारा देने वाली पार्टी के ही बुरे दिन आ गए लगते हैं… देखें वीडियो
Yashwant Singh : बीजेपी को नींद से जाग जाना चाहिए…. अच्छे दिन का नारा देने वाली पार्टी के ही बुरे दिन आ गए लगते हैं… जनता खूब मजे ले रही है… अमित शाह वाली भाजपा की जींद रैली में एक स्थानीय आदमी ने खूब चटखारे ले लेकर वीडियो बनाया..
इस वीडियो को देखने के बाद केशव मौर्य के प्रति मेरे मन में इज्जत बढ़ गई (देखें वीडियो)
Yashwant Singh : इस वीडियो को देखने के बाद केशव मौर्य के प्रति मेरे मन में इज्जत बढ़ गई. एक शख्स उनके मुंह पर सबके सामने माकानाका टाइप गंदी गाली दे रहा है, केशव मौर्य उसे देख-सुन भी रहे हैं, लेकिन वह न तो रिएक्ट करते हैं और न ही कोई जवाबी गाली देते-दिलवाते हैं. उनके साथ ढेर सारे सुरक्षाकर्मी भी हैं. चाहते तो तत्काल गालीबाज शख्स को उठवा सकते थे, अपने सुरक्षाकर्मियों के जरिए. पर बंदा चुपचाप चला जाता है.