लखनऊ : न्यूज नेशन चैनल के पत्रकार अनिल यादव के साथ लखनऊ स्थित बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में बदतमीजी की गई. बदतमीजी किसी और ने नहीं बल्कि खुद भाजपा के एक जिम्मेदार पदाधिकारी ने की. इस बाबत अनिल यादव ने शिकायत की तो एक पत्रकार संगठन ने पूरे प्रकरण पर अपनी शिकायत लिखित में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दी है.
दरअसल अनिल कोई सवाल पूछना चाह रहे थो जो भाजपा पदाधिकारी को सूट नहीं कर रहा था. सो उन्होंने अनिल को सवाल पूछने से तो मना किया है, उनके चैनल के बड़े लोगों से बात करने की धमकी भी दे डाली… भाजपा पदाधिकारी का नाम है आलोक अवस्थी जो बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी हैं. पढ़ें शिकायती पत्र….