सर्किल न्यूज एप्प ने भड़ास पर उससे संबंधित छंटनी की खबर छापने पर लीगल नोटिस भेजा है. हम यहां लीगल नोटिस इस भावना से प्रकाशित कर रहे हैं कि संबंधित छपी खबरों पर कंपनी की प्रतिक्रिया सामने आ सके. भड़ास का मकसद किसी की भावना को आहत करना नहीं बल्कि सच्चाई को सामने लाना है.
ऐसे दौर में जब आर्थिक दिक्कतों के कारण कई मीडिया हाउसेज में छंटनी का काम चल रहा है, सर्किल न्यूज एप्प ने भी ये किया. भड़ास ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की है. संभव है खबर में थोड़ी बहुत अतिरंजना हो पर खबर का मकसद कंपनी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना नहीं बल्कि कंपनी से जुड़े कर्मियों के दुखों को सामने लाना था.
फिर भी अगर कंपनी को इन खबरों से किसी किस्म की कोई भावना या प्रतिष्ठा आहत हुई हो तो इसके लिए भड़ास बिना शर्त माफी मांगता है.
-एडिटर, भड़ास4मीडिया
देखें कंपनी द्वारा भेजे गए अपने पक्ष/लीगल नोटिस की कॉपी-
संबंधित खबरें-
One comment on “छंटनी की खबर छापने पर सर्किल न्यूज एप्प ने भड़ास को लीगल नोटिस भेजा”
मैं भुक्तभोगी हू