यूपी में कोरोना से पीड़ित बस्ती के पहले मृतक के संपर्क में आया हिंदुस्तान बस्ती का रिपोर्टर होम क्वेरेंटाइन हो गया है। बताया जा रहा है कि मृतक के घर से 250 मीटर दूरी पर रहने वाला यह रिपोर्टर मृतक के जनाजे में शामिल हुआ था और उसके परिवार के संपर्क में आ गया था।
यह रिपोर्टर संपर्क में आने के बावजूद हिंदुस्तान अखबार के बस्ती दफ्तर में पहुंचा था और काम भी किया। जब यह बात प्रकाश में आ गई कि मृतक कोरोना पाजीटिव था, तब बस्ती ब्यूरो कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों ने रिपोर्टर को घर भेज दिया। ब्यूरो कार्यालय खुल रहा है और बाकी लोग फील्ड में घूम रहे हैं।
इससे आतंकित पड़ोसी अखबार के रिपोर्टर ने डीएम बस्ती को मैसेज भेज कर हालात से अवगत कराया है और कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि ब्यूरो कार्यालय के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को भी गुमराह कर दिया है और उन्हें झूठी सूचना दे दी।
इस बात को करीब से जानने वालों को आशंका सता रही है कि अगर यह रिपोर्टर कोरोना का वाहक रहा होगा तो ब्यूरो से जुड़े अधिकारियों की लापरवाही के चलते न जाने कितने लोग संक्रमण का शिकार हो जाएंगे।
बस्ती से भेजे गये एक पत्रकार के पत्र पर आधारित