Yashwant Singh : पिछले दिनों फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा. 998 रुपये में सैमसंग पावर बैंक (25000MAH का) और साथ में सोनी का एक MDR-ZX110A Headphones फ्री. मुझे इन दोनों की जरूरत थी. नाम ब्रांडेड. दाम बेहद कम. फौरन क्लिक कर आनलाइन प्रासेस पूरा किया. जब ये हाथ में आया तो तीसरे दिन तक पता चल गया कि हम लोग बुरी तरह ठगे जा चुके हैं. पावर बैंक पर कहीं सैमसंग नहीं लिखा था. कोई बेहद लोकल और घटिया माल था. आधे घंटे में पावर बैंक दम तोड़ देता था.
उसी तरह हेडफोन भी किसी दूसरी कंपनी का निकला. वह भी सस्ता और घटिया वाला. दोनों का दाम मिलाकर मेरे हिसाब से तीन सौ रुपये से ज्यादा नहीं था. पर सैमसंग का पावर बैंक और सोनी का हेडफोन बताकर बंदे ने हजार रुपये लेकर ठग लिया. इस तरह आनलाइन खरीदारी से भरोसा उठता जा रहा है. सोचा कंप्लेन करूं लेकिन लगा कि उससे पहले लिख कर सबको सचेत कर दूं कि भाइयों, dealzkart नाम की कंपनी जो dealzkart.com नाम से धंधा करती है, इन दिनों फेसबुक पर विज्ञापन देकर कस्टमर फांस रही है, बेहद ही धोखेबाज है. इनके दावों और लुभावने आफर के चक्कर में न पड़िएगा. dealzkart नामक धोखेबाज आनलाइन कंपनी से कोई सामान न खरीदिएगा.
अभी-अभी कंपनी को मेल से अपनी शिकायत भेज दी है, जो इस प्रकार है-
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से. संपर्क : yashwant@bhadas4media.com