देवघर : देवघर के जसीडीह में शनिवार दिन में सहारा इंडिया के ब्रांच से 1.78 रुपये नकदी की लूट कर ली गयी और अपराधी चलते बने. अपराधी नौ की संख्या में सहारा इंडिया की शाखा में पहुंचे थे. पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है और अपराधियों की धड पकड के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.