रीवा। आईबीसी-24 न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने किया पत्रकारिता को शर्मसार… ब्लैकमेल कर पैसा लेते हुए कैमरे मे कैद हुआ… नीचे दिया गया वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा का है जहाँ IBC 24 न्यूज़ चैनल का पत्रकार दिनेश दाहिया, मनीष दाहिया की काली करतूत सामने आई है…
ये पत्रकार द्वय अस्पताल में बिल्डिंग का काम करने वाली कंपनी से पैसा ठग रहे थे…. कंपनी के मैनेजर ने हिडन कैमरे से जो कुछ रिकॉर्ड किया वह चौंकाने वाला है… वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि घूसखोर पत्रकार आराम से बैठकर पैसे गिन रहा है…
दरअसल आरके इंफ्रा कंपनी रीवा में आजकल श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य कर रही है। यहाँ ये पत्रकार वसूली करने पहुंचे थे लेकिन कंपनी का मैनेजर उनसे एक कदम आगे निकला। उसने हिडन कैमरे से इन पत्रकारों की करतूत रिकॉर्ड कर ली और न सिर्फ चैनल को भेज दिया बल्कि रीवा पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी कर दी।
मामला वायरल होने के बाद पत्रकार दिनेश दाहिया को चैनल ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब देखना यह है कि पत्रकार का चोला पहने अपराधी पत्रकारों के विरुद्ध पुलिस क्या कार्यवाही करती है। वही मामले को गम्भीरता से लेते हुए रीवा के पत्रकार संगठन जल्द ही पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने की कार्यवाही में जुट गए हैं।
देखें स्टिंग-