दीपक चौरसिया दारू पीकर न्यूज नेशन चैनल पर प्रकट हुए और जनरल बिपिन रावत के निधन पर विचार व्यक्त करने लगे, शोक संवेदना जताने लगे. पर दारू पिए होने से उनका हावभाव और बोलचाल बिलकुल अलग लग रहा था. इसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. टीवी पत्रकारिता के एक वरिष्ठ पत्रकार के इस पतन पर लोगों ने भरपूर लानत मलानत की.
इसके बाद दीपक चौरसिया ने अपना पक्ष रखा. उनने शराब पिए होने से इनकार किया और बताया कि उन्हें दर्द था इसलिए पेनकिलर लिए थे पर ओवरडोज हो जाने से उन्हें दिक्कत हुई. दीपक की इस सफाई पर सोशल मीडिया की जनता ने अपने अंदाज में मजे लेना शुरू कर दिया.
देखें दीपक की सफाई और उस पर कुछ प्रतिक्रियाएं-
Comments on “दारू मुद्दे पर दीपक चौरसिया ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर इसका भी मजाक उड़ाया जा रहा!”
ईमानदार चोर रसिया कभी झूठ नहीं बोलता।
चल फूट ।जब ज्यादा पी ली तो घुटनों ने साथ छोड़ दिया। जब नशा चढ गया जीबा ने साथ छोड़ दिया। दोनों लडखडाने लगे ।मुझको यारो माफ करना में नशे में हूँ__ किसके….मोदी के ।