Priyabhanshu Ranjan : दैनिक जागरण ने कानून को ठेंगा दिखाकर अपनी वेबसाइट पर Exit Poll प्रकाशित किया, लेकिन चैनलों ने जागरण की खिंचाई करने वाली कोई खबर नहीं दिखाई। चुनाव आयोग ने जागरण की करतूत का ‘संज्ञान’ लिया, लेकिन चैनल चुप रहे।
चुनाव आयोग ने जागरण के संपादकों और MD के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन चैनलों की चुप्पी नहीं टूटी। देश का एक बड़ा अखबार चुनाव प्रक्रिया के बीच में Exit Polls प्रकाशित कर कानून तोड़ता है, क्या चैनलों के लिए ये NEWS नहीं है?
मूल खबर ये है :
एक्जिट पोल छाप कर दैनिक जागरण फंसा, आयोग ने कहा- FIR दर्ज करो
तेजतर्रार पत्रकार प्रियभांशु रंजन की एफबी वॉल से.
Comments on “दैनिक जागरण पर चुनाव आयोग द्वारा मुकदमा कराए जाने की बड़ी खबर न्यूज चैनल दबा गए!”
are sir kanoon ko to print media vaise bhi thenga dikha raha he majithiya nahi dekar.