दैनिक जागरण के गोरखपुर संस्करण से खबर है कि आऊटपुट हेड का बरेली तबादला हो गया है। आऊटपुट इंचार्ज का नाम है प्रवीण शर्मा। इनका गृह जनपद बरेली है।
प्रवीण की जगह जनरल डेस्क इंचार्ज विवेकानंद मिश्र को आउटपुट इंचार्ज बनाया गया है। प्रवीण शर्मा की विदाई पार्टी आज हो गयी।
गौरतलब है कि प्रवीण शर्मा 3 साल पहले दैनिक जागरण गोरखपुर में जनरल डेस्क पर आए थे।