Yashwant Singh-
ये दुर्गेश नंदन लीगल लीगल खेलने पर बहुत ज़ोर दे रहा। आर्या ग्रुप ओफ़ कंपनीज बनाया हुआ है। क्या कामकाज है इसका? जेल तो जा ही चुका है ठगी के आरोपों में! मंदबुद्धि इतना कि जिस खबर में इसका नाम तक नहीं, उस खबर पर लीगल नोटिस भेज रहा है…
इससे देर तक मज़ा लिया जाएगा। इसी कारण इसका नम्बर हमने सेव कर लिया है अब! 🙂
छुटभैया चैनल वाली खबर पर इसे दस्त शुरू हो गई जो अब तक जारी है।

मिर्ची वाली वो खबर नीचे पाएँ जिससे इसे फिर से मिर्ची लग गई है-
‘छुटभैया चैनल’ वाली खबर से इस आदमी को सबसे ज्यादा मिर्ची लगी…
अगर आपको इस शख्स के बारे में कुछ विशेष पता हो तो कृपया डिटेल भड़ास तक bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचाएं. मेल भेजने वालों का नाम पहचान गोपनीय रखा जाएगा.
भड़ास एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.
इस आदमी से संबंधित कुछ अन्य पोस्ट देखें-
४० फिल्म निर्माताओं से ठगी का आरोपी दुर्गेश सिंह गिरफ्तार
फ़िल्म निर्माताओ से ठगी के आरोपी दुर्गेश सिंह की पुलिस हिरासत फिर चार दिन बढ़ी
महाराष्ट्र ना छोड़ने की शर्त के साथ अदालत ने ठग दुर्गेश सिंह को दी जमानत
#arya_group_of_company #durgesh_singh
Comments on “आर्या ग्रुप ओफ़ कंपनीज वाला दुर्गेश ‘लीगल-लीगल’ खेलने पर बहुत जोर दे रहा है!”
इस ठगी वाले दुर्गेश के बारे में मैंने कही सुना था कि इसके जीवन के तीन ही लक्ष्य और ख्वाहिशें है रांड, रम और रोहू । आपने इनमे से एक भी नही दिया तो ऊपर से रेल अलग से रहे है !
Mr Satyendra, and who ever running this shit bhadas4media.com, really nice to bring this stuff in views, but i want to say you one think as i know Mr Drugesh personally , he is not a person you are portraying.
It seems you people are jealous and had your balls deep fried by seeing his success.