अम्बानी के चैनल NEWS18 INDIA पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति में, बसपा और भाजपा के प्रवक्ताओं द्वारा कार्यक्रम ‘सबसे बड़ा दंगल’ में अखिलेश सरकार की खूब आलोचना करवाने के बाद, जब anchor सुमित अवस्थी ने उछल उछल उत्साह बढाने वाले उपस्थित दर्शकों से पूछा– “कितने लोग मानते हैं कि भाजपा की सरकार बनेगी”….लगभग आधे लोगों के हाथ उठे..
फिर सुमित ने पूछा- ”कितने लोग मानते है CONG+SP की सरकार बनेगी..” फिर लगभग उतने ही लोगों के हाथ उठ गये….
अब बारी थी सुमित की बसपा के बारे में पूछने की …”कितने लोग मानते है कि बसपा की सरकार बनेगी…” एकदम सन्नाटा एक भी हाथ नहीं उठा…
अब इठलाते बलखाते एक कुटिल मुस्कान के साथ anchor सुमित अवस्थी बसपा के प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया से व्यंग्यपूर्ण लहजे में कहा… ‘देख रहे… आपकी पार्टी को तो एक भी व्यक्ति नहीं कह रहे की सरकार बना पाएंगे’…
सुधीन्द्र भदौरिया ने जवाब में mike उठाया और सीधा दर्शकों से पूछ लिया… ”आप सब में कितने दलित हैं, हाथ ठाईये…..”
अदभुत… एक भी हाथ नही उठा… इधर नंगा हो गए सुमित अवस्थी के चेहरे के रंग उड़ गए और वो चिल्लाने लगा… ये क्या बात हुई.. ये कैसा प्रश्न है….. और फिर, कार्यक्रम भी वहीं समाप्त।
फेसबुक पर वायरल हुई एक पोस्ट.