भोपाल : दैनिक भास्कर की एक महा भूल इन दिनों चर्चा में है. दैनिक भास्कर ने कल अपने पहले पेज पर फर्जी खबर छाप दी। भास्कर ने खबर छापा कि भोपाल के महावीर मेडिकल कॉलेज पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है क्योंकि इस मेडिकल कॉलेज ने तीसरे बैच में एडमिशन की अनुमति के लिए अस्पताल में स्वस्थ लोगों को मरीज बताया था।
दरअसल यह भोपाल का महावीर मेडिकल कॉलेज नहीं, तेलंगाना का मेडिकल कॉलेज है। दैनिक भास्कर के पास इतनी बड़ी टीम है फिर भी खबर की पुष्टि किए बिना इसे छाप दिया। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर प्रकरण क्रमांक रिट पिटीशन सिविल 818/2018 चेक करिए तो यह साफ हो जाएगा कि यह मामला तेलंगाना का है।
भास्कर की फर्जी खबर से भोपाल के महावीर मेडिकल कॉलेज की छवि खराब हुई। इससे नाराज महावीर मेडिकल कालेज प्रबंधन ने दैनिक भास्कर प्रबंधन को सौ करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है।
पढ़ें भास्कर में छपी फर्जी खबर…
ये है सौ करोड़ की मानहानि नोटिस का एक अंश…