सहारनपुर में लम्बे समय से पत्रकारिता करने वाले लोकप्रिय स्वभाव के पत्रकार गौरव मिश्रा ने न्यूज़ 24 न्यूज़ चैनल को अलविदा कह दिया. उन्होंने यू0पी0टीवी न्यूज़ चैनल के साथ ब्यूरो चीफ़ सहारनपुर के रूप में अपनी नई पारी की शुरुवात की है. ज्ञात रहे कि यू0पी0टीवी चैनल हाल ही में ईटीवी उत्तर प्रदेश के पूर्व संपादक वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने शुरू किया है.
गौरव ने इंडियाज मोस्ट वांटेड से करियर की शुरुवात की. कुछ समय ऑन स्क्रीन भी नाटकीय रूपांतरण रोल किये. बाद में मुंबई चले गए. काफी समय वहाँ रहने के बाद सहारनपुर से ही पत्रकारिता की शुरुवात 2001 में की. डीडी न्यूज़, स्टार न्यूज़, आईबीएन 7 जैसे न्यूज़ चैनलो में पत्रकारिता कर चुके हैं और 2011 से न्यूज़ 24 चैनल में अजित अंजुम के दौर में जुड़े थे. अब नये परिवर्तन के साथ उतर-प्रदेश के नये रीजनल चैनल यूपी टीवी से जुड़ गए हैं.
Comments on “गौरव मिश्रा यूपी टीवी के सहारनपुर ब्यूरो चीफ बने”
बधाई! गौरव मिश्रा, अपनी लगन और मेहनत के बलबूते पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करो।
बहुत बहुत बधाई गौरव भाई. यूं ही आगे बढ़ते रहें.