दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा केंद्रित न्यूज़ चैनल ‘टोटल टीवी’ से खबर है कि एंकर हेड गीता शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। गीता शर्मा एंकर हेड के साथ ही आउटपुट की अहम स्तंभ थीं। उनकी निगरानी में ही तमाम स्पेशल प्रोग्राम शेड्यूल किये जाते थे।
चाहे पॉलिटिक्स हो, क्राइम हो, या फिर एंटरटेनमेंट, सभी विषयों पर उनकी जबरदस्त पकड़ की वजह से उनको ये जिम्मेदारी दी गई थी। गीता शर्मा अपनी नई पारी की शुरुआत MS BROADCAST से कर रही हैं, जहां उन्हें चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (CAO) की जिम्मेदारी दी गई है। टोटल टीवी में 22 मार्च उनका आखरी दिन होगा।