गोरखपुर : आश्वासन के बावजूद वेतन में बढ़ोतरी नहीं होने से नाराज गीताप्रेस के कर्मचारियों ने गत दिनो जमकर हंगामा किया। इससे करीब एक घंटे तक काम ठप रहा।
वार्ता के लिए मौके पर पहुंचे सहायक प्रबंधक द्वारा टालमटोल किए जाने पर कर्मचारियों ने उन्हें धक्का देते हुए गीताप्रेस कैंपस से बाहर निकाल दिया। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें मानने के एवज में प्रबंधतंत्र ने उनके सामने जो शर्तें रखीं, उन्हें पूरा करना मुमकिन नहीं है।