अगर आप हिन्दी ब्लॉगर है और अपने चिट्ठे (ब्लॉग) से कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए गूगल एडसेंस Google AdSense बहुत ही बढ़िया ख़ुशखबरी लाया है। दरअसल गूगल एडसेंस (Google AdSense)ने दिसम्बर 2014 से अपने विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए समर्थित भाषाओं (Supporting Languages) में हिन्दी (Hindi) भाषा को भी शामिल कर दिया है। यानि इसका मतलब अब ये हुआ कि आप अब अपने हिन्दी चिट्ठे से भी कमाई कर सकते हैं।
करीब 5 महीने पहले ही मैंने इसी चिट्ठे (प्रचार) पर आपको बताया था कि हिन्दी चिट्ठाकारों (ब्लॉगरों) के लिए आ रहा है गूगल एडसेंस Google Adsense !! हिन्दी ब्लॉगजगत के लिए ये एक बहुत बड़ी सफलता भी है। आखिरकार गूगल ने भी नेट पर हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए तथा कई वरिष्ठ हिन्दी ब्लॉगरों के अथक प्रयास और परिश्रम से प्रभावित होकर गूगल एडसेंस के विज्ञापन हिन्दी ब्लॉग्स के लिए शुरू कर दिये है। वरिष्ठ हिन्दी ब्लॉगर श्री रवि रतलामी जी तथा श्री प्रवीण त्रिवेदी जी (प्राइमरी का मास्टर) ने भी इस बारे में लिखा है।
प्रचार ब्लाग से साभार.
Comments on “गूगल एडसेंस Google AdSense आ गया हिंदी ब्लॉगरों के लिए, करें घर बैठे कमाई”
I want become a hindi blogger