Yashwant Singh : अगर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट या यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो उस पर किस तरह गूगल के विज्ञापन लगाएं, इसके लिए कैसे गूगल एडसेंस अकाउंट बनाएं, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो को ध्यान से देखें-सुनें।
Yashwant Singh : अगर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट या यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो उस पर किस तरह गूगल के विज्ञापन लगाएं, इसके लिए कैसे गूगल एडसेंस अकाउंट बनाएं, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो को ध्यान से देखें-सुनें।
भड़ास4मीडिया को कई लोगों ने स्क्रीनशाट भेजकर शिकायत की कि इस वेबसाइट पर बेहद घटिया और अश्लील विज्ञापन प्रकाशित प्रसारित किए जा रहे हैं. जब इस मामले की भड़ास की तरफ से जांच कराई गई तो पता चला कि गूगल ने एक ऐसे क्लाइंट का विज्ञापन ले लिया है जो अपने सेक्स प्रोडक्ट की बिक्री के लिए बेहद अश्लील कंटेंट विज्ञापन के साथ डिसप्ले कर रहा है. एडसेंस की सेटिंग के जरिए सेंसटिव कैटगरी के विज्ञापन को ब्लाक किए जाने के बावजूद ये विज्ञापन चलते रहे. अंतत: भड़ास से फिलहाल गूगल के 90 फीसदी विज्ञापन हटा दिए गए हैं. इस अश्लील और घटिया विज्ञापन के प्रकाशन-प्रसारण से पाठकों को जो तकलीफ हुई है, उसके लिए भड़ास क्षमा प्रार्थी है.
जैसे यूट्यूब पर लोग वीडियो अपलोड करके पैसे कमाते हुए, उसी तरह फेसबुक पर भी ओरिजनल वीडियो अपलोड करने वाले कमाई कर सकते हैं. फेसबुक एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है. इसके तहत अगर आप अपनी टाइमलाइन या फेसबुक पेज पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो फेसबुक उस पर एड चलाएगा और इससे होने वाली आमदनी को आपके साथ शेयर भी करेगा. वीडियो ओरिजनल होना चाहिए और उस पर किसी का कॉपीराइट नहीं होना चाहिए.
अगर आप ब्लॉगर हैं और ब्लॉग और वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते हैं तो इंटरनेट पर कमाई के कई तरीके मौजूद है। इन तरीकों को अपनाकर आप आराम से कुछ रूपल्ली से हजारों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। लेकिन निःसन्देह विभिन्न देशों के ब्लॉगर के बीच कमाई को सबसे लोकप्रिय तरीका है गूगल एडसेंस। लेकिन अब तक गूगल द्वारा हिन्दी भाषा को एडसेंस पर समर्थन ना देने से हिन्दी पट्टी के ब्लॉगर अपने इंटरनेट का खर्च भी नहीं निकाल पा रहे थे जोकि लेखन के आगे के चरण में उदासीनता का सबसे बड़ा कारण बना हुआ था।
अगर आप हिन्दी ब्लॉगर है और अपने चिट्ठे (ब्लॉग) से कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए गूगल एडसेंस Google AdSense बहुत ही बढ़िया ख़ुशखबरी लाया है। दरअसल गूगल एडसेंस (Google AdSense)ने दिसम्बर 2014 से अपने विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए समर्थित भाषाओं (Supporting Languages) में हिन्दी (Hindi) भाषा को भी शामिल कर दिया है। यानि इसका मतलब अब ये हुआ कि आप अब अपने हिन्दी चिट्ठे से भी कमाई कर सकते हैं।
Khushdeep Sehgal : गूगल ट्रांसलेशन प्रतियोगिता में Sangita Puri जी, GK Awadhia ji और भाई Vivek Rastogi समेत सभी 101 विजेताओं को एंड्रायड फोन जीतने के लिए बहुत बहुत बधाई… आज पूरा दिन गूगल के ऑफिस में रहने का सौभाग्य मिला… एक खुशख़बरी और कि हिंदी के लिए एडसेंस बहुत जल्दी (इसी महीने) शुरू हो जाएगा… ट्रांसलेशन के सारे विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार है-