Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

गुजरात हाईकोर्ट में भास्कर के खिलाफ सुनवाई टली, कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही वकील ने ले ली अगली तारीख

गुजरात हाईकोर्ट में अपनी तारीख पर सुनवाई के लिए पहुंचे भास्कर के कर्मचारी उस समय हक्के-बक्के रह गए, जब उन्हें पता चला कि भास्कर के अधिवक्ता तो उनके आने से पहले ही चुपचाप कोर्ट से अगली तारीख लेकर लौट गए। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है। अगली तारीख 9 जून 2015 निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि आगामी 28 अप्रैल को मजीठिया मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अखबार मालिकानों के खिलाफ सुनवाई है। अगली तारीख 9 जून निर्धारित कराने पर कर्मचारी इसे किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा मान रहे हैं। 

गुजरात हाईकोर्ट में अपनी तारीख पर सुनवाई के लिए पहुंचे भास्कर के कर्मचारी उस समय हक्के-बक्के रह गए, जब उन्हें पता चला कि भास्कर के अधिवक्ता तो उनके आने से पहले ही चुपचाप कोर्ट से अगली तारीख लेकर लौट गए। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है। अगली तारीख 9 जून 2015 निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि आगामी 28 अप्रैल को मजीठिया मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अखबार मालिकानों के खिलाफ सुनवाई है। अगली तारीख 9 जून निर्धारित कराने पर कर्मचारी इसे किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा मान रहे हैं। 

गुजरात हाईकोर्ट में पिछले दिनो 17 अप्रैल को भास्कर के कर्मचारियों के मामले पर सुनवाई होनी थी। निर्धारित समय पर अदालत पहुंचने पर कर्मचारियों को पता चला कि सुनवाई की अगली तारीख 9 जून 2015 मोकर्रर कर दी गई है। इस बीच जानकारी करने पर कर्मचारियों को पता चला कि भास्कर के एडवोकेट राजेश शाह चुपचाप अगली तारीख मांग कर फटाफट कोर्ट से लौट चुके हैं। इससे कर्मचारियों में काफी रोष है। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

पीड़ित कर्मचारियों का कहना है कि भास्कर प्रबंधन को ऐसी भी क्या जल्दी पड़ी थी, जो इतनी हड़बड़ी में सुनवाई की बजाए अगली ताऱीख मांग ली गई। इससे कंपनी की बौखलाहट साफ नज़र आ रही है। एक तो मजीठिया मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अगले सप्ताह आने वाला है और दूसरे,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मजीठिया वेजबोर्ड से निर्धारित देय के प्रति अपना समर्थन जता कर मीडिया मालिकों को पहले सचेत कर दिया है। 

इस बीच एक सूचना ये भी मिली है कि भास्कर प्रबंधन ने जबलपुर हाईकोर्ट में तथा अहमदाबाद हाईकोर्ट में मजीठिया न लेने संबंधी अपने लेटर में मनमाफीक जो तारीखें लगवा ली हैं, उसमें काफी गड़बड़ियां पाई गई हैं। भास्कर अहमदाबाद की यूनिट में तो खौफ बढ़ाने के लिए इन दिनो काफी कड़ाई की जा रही है। हर एक जगह ताबड़तोड़ कैमरे लगा दिए गए हैं। आने-जाने के रास्ते भी बदल दिए गए हैं। कर्मचारियों की जासूसी करवाई जा रही है। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. jitendra pandya

    April 20, 2015 at 11:56 am

    aap ke dvara majethiya ke bareme achhi jankari mil rahi hai. aap ka dhanyavad karate hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement