एक सैनिक की हत्या बीजेपी शासित राज्य गुजरात में।
शायद मीडिया इसलिए खामोश है। यह घटना गुजरात में हुई है जहां के मोदी जी रहने वाले हैं, जहां बीजेपी का राज है। इस कारण मीडिया तो सोच भी नहीं सकती कि वे गुजरात में ऐसी घटना घटित होने पर खबर विस्तार से दिखाएंl

स्वाति मालीवाल-
गुजरात के एक लड़के ने BSF जवान की बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर उसे viral किया। जवान उस लड़के के घर गया तो लड़के के परिवार ने उसकी हत्या कर दी। ये खबर चर्चा से बाहर है, न्यूज़ में नहीं है। दिन दहाड़े एक सैनिक की हत्या हम सब के गाल पर तमाचा है। गुंडों के हौसले कितने बढ़ गये हैं!