कोरोना के हमले से एक के बाद एक मीडिया वाले अस्पताल का रुख कर रहे हैं. सूचना है कि न्यूज नेशन / न्यूज स्टेट चैनल का गाजियाबाद ब्यूरो चीफ हिमांशु शर्मा इन दिनों आईसीयू में है. वे कोरोना ग्रस्त होने के कारण अस्पताल में भर्ती किए गए. पर तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया.
हिमांशु न्यूज नेशन / न्यूज स्टेट चैनल के तेजतर्रार रिपोर्टरों में हैं. वे गाजियाबाद के अलावा कवरेज के मकसद से उत्तराखंड भी भेजे जाते रहे हैं. वे चैनल के लिए स्पेशल एसाइनमेंट भी करते थे. भड़ास ने जब हिमांशु के मोबाइल नंबर पर काल कर उनकी सेहत के बारे में जानने का प्रयास किया तो उनका फोन स्विचआफ बताता रहा.