कानाफूसी है कि हिंदी मीडिया के धुर विरोधी अंग्रेजी चैनल एनडीटीवी 24×7 के इंग्लिश एंकर श्रीनिवासन जैन को अब हिंदी चैनल एनडीटीवी इंडिया पर जाने किस मजबूरी में हिंदी में ही रियल्टी चेक करना पड़ रहा है. बेचारे हिंग्लिश बोल रहे हैं. आखिर पापी पेट का सवाल जो ठहरा. ज्ञात हो कि श्रीनिवासन जैन ने अमित शाह के बेटे जय शाह पर एक स्टोरी लिखी थी जिसे बाद में एनडीटीवी प्रबंधन ने एनडीटीवी की वेबसाइट से हटवा दिया.
श्रीनिवासन जैन ने इसका विरोध किया और इस बाबत पब्लिक डोमेन में अपनी बात रखी. उधर एनडीटीवी का कहना था कि उसने श्रीनिवासन की स्टोरी वकीलों की सलाह पर हटाई. इस प्रकरण के बाद श्रीनिवासन जैन को अब एनडीटीवी के हिंदी चैनल पर भी कार्यक्रम पेश करने के लिए कह दिया गया. लोग इस घटनाक्रम के अपने अपने तरीके से निहितार्थ निकाल रहे हैं.