लखनऊ : दैनिक हिंदुस्तान के कार्यालय पर धावा बोलने वाले पार्षद और उसके गुंडे हमालवारों में से पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया है। हमले का मुख्य आरोपी पार्षद भी अभी तक गिरफ्त में नहीं आया है। मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार एमए खान ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने अखबार के दफ्तर पर हमला किया है उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल दोपहर लगभग 11 बजे हिन्दुस्तान अखबार के सामने दो मोटर साइकिल सवारों की भिंड़त हो गई थी जिसमें एक मोटर साइकिल सवार दूसरे को पीटने लगा। इसी बीच भाजपा पार्षद दिनेश यादव का भाई सोनू यादव साथियों के साथ पहुंचा और उसने भी उसी व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकारों ने उसे बचाना चाहा तो हमलावर और बेकाबू हो गए। इन गुंडों ने अपने और साथियों को बुला लिया और हिन्दुस्तान अखबार के दफ्तर पर हमला बोल दिया। पथराव करने लगे। इस हमले में हिन्दुस्तान के एचआर हेड समेत कई पत्रकार और फोटोग्राफरों को चोट लगी।
जब यह लोग इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचे तो वहां भी यह गुंडे पहुंच गए और इन्होंने फिर से पत्रकारों पर हमला कर दिया। हिन्दुस्तान अखबार पर हमले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस बल अखबार के दफ्तर के बाहर तैनात कर दिया गया। कुछ हमलावरों को हिरासत में लिया गया।