हिन्दुस्तान में भगदड़, 37 ने दिया भास्कर में इंटरव्यू, शशिशेखर मनाने पहुंचे बिहार

Share the news

हिन्दुस्तान की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार उसकी परेशानी का कारण बिहार में दैनिक भास्कर बना है। बिहार में अपने विस्तार में जुटे दैनिक भास्कर ने हिन्दुस्तान को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है।

भागलपुर और मुजफ्फरपुर यूनिट लांच करने के लिए दैनिक भास्कर बड़ी संख्या में हिन्दुस्तान के रिपोर्टरों को तोड़ने की जुगत में लगा है। इसके लिए एक साथ हिन्दुस्तान के 37 लोगों के इंटरव्यू दैनिक भास्कर ने अपने यहां करा लिया है। इसमें सब एडिटर से लेकर न्यूज एडिटर तक शामिल हैं। 

इसकी भनक लगते ही समूह संपादक शशि शेखर अपने सहयोगी सुधांशु श्रीवास्तव समेत पटना में जा डटे और लोगों को मनाने की जुगत में लगे हैं। माना जा रहा है कि डैमेज कंट्रोल की अपनी नीति को सफल बनाने के लिए शशि शेखर इन लोगों को बेहतर करने का आश्वासन दे रहे हैं।

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *