दिल्ली : IANS को एक उपसंपादक की आवश्यकता है। प्रेषित विज्ञप्तिन में बताया गया है कि आवेदन भेजते समय कवर लेटर में अपनी रुचि के विषय मसलन, राजनीति, खेल, वाणिज्य, विज्ञान, स्वास्थ्य, मनोरंजन, अंतर्राष्ट्रीय मामले आदि का उल्लेख अवश्य करें। वर्तमान सीटीसी एवं अपेक्षित सीटीसी अवश्य लिखें।
खेल, वाणिज्य, विज्ञान-स्वास्थ्य-प्रौद्योगिकी एवं अंतर्राष्ट्रीय मामलों में रुचि रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। चुने गए अभ्यर्थियों को लिखित टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। केवल चयनित आवेदकों को ही ईमेल से सूचना दी जाएगी।
अनिवार्य योग्यता–अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में दक्षता। हिंदी टाइपिंग स्पीड- कम से कम 50 शब्द प्रति मिनट।
बायोडाटा hindiservice@gmail.com पर 27 जुलाई 2015 तक ईमेल मेल करें।