हमारे हिंदी न्यूज चैनल जो न कर दिखाएं, वो कम है. आईबीएन7 न्यूज चैनल ने कल चैनल पर अमित शाह को उपराष्ट्रपति घोषित कर दिया. ऐसा चैनल की स्क्रीन पर चलने वाली पट्टी पर लिखाा हुआ आया जिसे एक सुधी दर्शक ने पकड़ लिया और मोबाइल से फोटो खींचकर भड़ास के पास भेज दिया. देखें आप भी उस तस्वीर को. नीचे की तस्वीर में बिलकुल नीचे लिखा हुआ है- ‘कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति अमित शाह भी पहुंचे’.
क्या चैनल वालों को नरेंद्र मोदी और अमित शाह का ऐसा फोबिया हो गया है कि वो हर पद के साथ इन्हीं का नाम जोड़ दे रहे हैं? या यह सिर्फ एक मानवीय चूक भर है? जो भी हो, कम से कम अंबानी के चैनल में ऐसी गल्ती तो नहीं जानी चाहिए जहां लाखों के पैकेज लेकर सैकड़ों लोग कुर्सियां तोड़ रहे हैं.
अगर आप भी न्यूज चैनलों या अखबारों में जाने वाली गल्तियों को देख-पढ़ परेशान होते हैं तो उसे मोबाइल से फोटो खींच कर भड़ास तक भेज दें, bhadas4media@gmail.com पर मेल करके.