कई सालों से पिटा हुआ चैनल आईबीएन7 नाम बदलकर टीआरपी पाने के टोटके को आजमाने जा रहा है. अंबानी का यह चैनल अब ‘आईबीएन7’ की बजाय ‘न्यूज18इंडिया’ कहा जाएगा. ‘नेटवर्क 18’ ग्रुप के इस हिंदी न्यूज चैनल का नाम बदलने के साथ साथ टैगलाइन, लेआउट, लुक एंड फील सब बदल दिया गया है.
इस चैनल के वेज सेक्शन को news18india.com के नाम से जाना जाएगा और इसे भी नए कलेवर में लांच किया गया है. इसी ग्रुप के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘CNN-IBN’ का नाम भी इसी साल अप्रैल महीने में बदलकर ‘सीएनएन न्यूज18’ किया जा चुका है.