इंडिया वॉयस न्यूज चैनल में, जो यूपी और उत्तराखंड की खबरें प्रसारित करता है, पिछले 2 महीने से ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों की सेलरी नहीं मिली है. हालात ये हैं कि कर्मचारियों के पास घर का किराया देने तक के पैसे नहीं है… यहां तक की 2017 विधानसभा चुनाव के बाद कई स्टॉफ को बाहर का रास्ता दिखाया गया, उनकी भी सेलरी अभी तक नहीं दी गई है…
उधर, जन संदेश कार्यालय सोनभद्र में तीन माह से वेतन न मिलने के चलते कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है। 7 अगस्त को रक्षाांधन पर्व होने के बाद भी वेतन न मिलने से कार्य करने वाले कर्मचारियों में मायूसी देखी जा रही है। ब्यूरो चीफ राहुल श्रीवास्तव महीने में शायद एकाध बार ही आफिस आते हैं। पैसा मांगने पर अपशदों का प्रयोग किया जाता है। आफिस के सहारे रहने वाले कर्मचारी किस तरह से काम करें, यह उनको समझ में नहीं आ रहा है। बनारस आफिस से भी कर्मचारियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।