हैदराबाद से संचालित इंडिलिंक्स न्यूज़लैब के हैदराबाद ऑफ़िस के लिये वीडियो एडिटर्स, कॉपी एडिटर और एंकर्स की जरूरत है।
संस्थान के डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिये वेकेंसी है। वीडियो एडिटर्स को Edius, Premiere Pro, After Effects और Photoshop का जानकार होना अनिवार्य है। साथ ही कैमरा चलाने का भी ज्ञान हो। कॉपी एडिटर और एंकर्स साइंस, तकनीक और डिफेंस विषयों पर लिख सकें और रिपोर्टिंग भी कर सकें।
सभी पदों के लिये रिक्तियां हैदराबाद के लिये ही हैं। ट्रेनी, प्रोबेसनर्स और अनुभवी भी आवेदन कर सकते हैं । सैलरी 12 हजार रुपये से 20 हजार रुपये प्रतिमाह के बीच रहेगी। इच्छुक आवेदक info@indilinks.com अथवा indilinkslive@gmail.com पर अपना अपडेट रिज्यूम मेल करें।