शाहजहांपुर (उ.प्र.) : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन शाहजहांपुर के आह्वान पर जगेन्द्र सिंह के परिजनों को न्याय, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा, जगेन्द्र सिंह के बच्चों के लिये शासन से 50 लाख रूपये का मुआवजा, एक बेटे या बेटी को नौकरी दिलाने की मांग करते हुए पत्रकारों ने कैंडिल जुलूस निकाला।
नगर में कल शाम पत्रकारो द्वारा निकाला गया कैन्डिल मार्च दैनिक जागरण कार्यालय से प्रारम्भ होकर थाना गेट से होते हुए मेन चौराहे तक गया। चौराहे पर जगेन्द्र सिंह के चित्र पर दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी। कैन्डिल मार्च में पत्रकार हंसराम मिश्रा, प्रवीन मिश्रा, अंकित मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, विमलेश गुप्ता उदित शर्मा, साहब शर्मा सन्जीत सिंह शनी, विवेक अवस्थी, कुवर सिंह, घनश्याम गुप्ता, विजय गुप्ता, धीरज सिंह, मनोज गुप्ता, अवनीश मिश्रा, हदेयश गुप्ता, अमरदीप सिंह बाबू वारिस अली आदि शामिल रहेा