यमन के एक वरिष्ठ पत्रकार की हत्या आज एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर कर दी. बताया जा रहा है कि मारे गए पत्रकार का नाम अब्दुल करीम अल खैवानी है. वे हाउथी मिलीशिया के करीबी थे. उनके मारे जाने की खबर भी हाउथी मिलीशिया के टेलीविजन चैनल अल मसीराह ने दी है.