दैनिक जागरण झारखंड के संपादक कमलेश रघुवंशी, रांची के संपादक अश्वनी सिंह और रांची के सिटी इंचार्ज राजेश पटेल का तबादला कर दिया गया है। अश्वनी व राजेश को पटना भेजा गया है। दोनों लोगों को मई प्रथम सप्ताह के पहले पटना ज्वाइन करने को कहा गया है। उधर, स्टेट एडीटर कमलेश रघुवंशी को नोएडा भेजा गया है। नोएडा में अभी उनका पद तय नहीं किया गया है लेकिन चर्चा है कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।
पिछले दिनों दैनिक जागरण के डायरेक्टर सुनील गुप्ता ने रांची में हुई कोर कमेटी की बैठक में इस बात का संकेत भी दिया था। माना जा रहा है कि अभी कुछ और संपादकों के तबादले होंगे। तबादलों के इस क्रम में अब जमशेदपुर, धनबाद, मुजफ्फरपुर और गोरखपुर के संपादकों का नंबर है। इन सभी का करीब पांच साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है।