कानपुर में पत्रकार दीपक मिश्रा को गोली मारने वाले दो हमलावरों दो आरोपियों सचिन पांडेय और मोहनीश उर्फ जीतू पांडेय को पुलिस ने नौबस्ता के हंसपुरम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी राजा पांडेय को पुलिस तलाश रही है।
गौरतलब है कि बुधवार रात कल्याणपुर से नौबस्ता स्थित अपने घर जाते समय बसंत विहार कब्रिस्तान के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने पत्रकार दीपक मिश्रा को गोली मार दी थी। दीपक के सीने और पेट में गोलियां लगीं थी। घटना के बाद तीनो हमलावर भाग निकले थे। गंभीर हालत में दीपक मिश्रा को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।