देहरादून में खबर की कवरेज के दौरान पत्रकार किरन कान्त की हालत अचानक ख़राब हो गयी. उनके कमर के एक हिस्से में अचानक दर्द हुआ जिसके बाद उनके साथियों ने उन्हें दून के अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उनका इलाज जारी है. उन्हें एडमिट रहने और आराम करने की सलह दी गई है. किरन कान्त हाल ही में पी7 के उत्तराखंड के प्रभारी बने हैं. इससे पहले वो हरिद्वार में काम कर रहे थे.
Comments on “पी7 के देहरादून रिपोर्टर किरन कान्त शर्मा अस्पताल में भर्ती”
get well soon