महिला ब्लाक विकास अधिकारी का लाइव तांडव… महिला अधिकारी के आगे घुटने टेके मऊ के पत्रकारों ने… उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक महिला अधिकारी ने हिस्टीरियाई अंदाज में चिल्लाते हुए न्यूज़18यूपी के पत्रकार की माइक आईडी छीन ली.
इस हरकत का का लाइव वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि मामला मऊ जिले के कोतवाली स्थित फातिमा तिराहे का है.
यहां पर खबर कवर कर रहे पत्रकार की माइक आईडी छीन ली गई. इस घटनाक्रम की पूरे जनपद में चर्चा हो रही है. महिला का नाम सपना सिंह है जो ब्लाक विकास अधिकारी पद पर तैनात है. इसका तैनाती का इलाका कोपागंज ब्लाक है.
यह महिला बड़े-बड़े अधिकारियों तक पहुंच बताकर मीडिया को धमकी और गाली देती नजर आई. देखिए मऊ के एक पत्रकार से उसकी माइक आईडी छीनने का लाइव वीडियो….
वैसे ये महिला अधिकारी अपने अफसरों पर खुलेआम आरोप लगा चुकी है… देखिए ये कैसे एक एडीएम पर आरोप लगा रही है… मऊ के कोपागंज ब्लाक की BDO सपना सिंह ने सदर एसडीएम अतुल वत्स पर मारपीट एवं कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया है.. सपना सिंह एसडीएम पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं…
देखें संबंधित वीडियो-