रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के केशकाल निवासी वरिष्ठ पत्रकार लेखराज नानवानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने स्वर्गीय श्री नानवानी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि श्री नानवानी का केशकाल में शनिवार को निधन हो गया।