लखनऊ : जनसंदेश टाइम्स के रिपोर्टर सलाहउद्दीन शेख पर पिछले दिनो जान लेने की नीयत से हमला किया गया। स्थानीय लोगों के जमा हो जाने से उनकी जान बच गई। उन्होंने घटना के संबंध में हजरतगंज कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से अवगत करा दिया है।
रिपोर्टर सलाहउद्दीन शेख ने पुलिस को बताया है कि वह रोजाना की तरह जब अपनी ड्यूटी समाप्त कर कसमंडा स्थित कार्यालय से घर लौट रहे थे, ऑफिस के गेट पर बाहर निकल कर अपने साथी आशीष यादव से बातचीत करने लगे। इसी दौरान इंदिरा नगर निवासी अशोक चतुर्वेदी अपने दर्जन भर साथियों समेत वहां आ धमके और उन्होंने ललकारते हुए कहा कि इसे जान से मार डालो।
उन्होंने बताया है कि अशोक ने अपने साथियों की मदद से उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर कार्यालय और आसपास के लोग मौक पर इकट्ठे हो गए। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां भाग खड़े हुए। उन्होंने संदेह जताया है कि पत्रकार हिमांशु त्रिपाठी और संजय त्रिपाठी के कहने पर उनकी जान लेने की कोशिश की गई। उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने की अपील की है।