निजी न्यूज चैनलों पर अक्सर लोकसभा टीवी के फुटेज दिखाए जाते हैं. खासकर तब जब लोकसभा से जुड़ी कोई खबर हो. अब तक निजी न्यूज चैनल लोकसभा टीवी का नाम लोगो देकर कंटेंट फ्री में अपने यहां दिखा देते थे. लेकिन अब इसका पैसा लगेगा.
लोकसभा टेलीविजन की तरफ से एक नोटिस सभी न्यूज चैनलों को भेजकर कहा गया है कि अगर वे लोकसभा चैनल का कोई भी कंटेंट दिखाना चाहते हैं तो उन्हें पैसे देने होंगे. ये पैसा एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक हो सकता है. पत्र की एक कापी भड़ास के पास भी है जिसे उपर प्रकाशित किया गया है. पत्र के साथ कार्यक्रम वाइज रेट लिस्ट भी निजी न्यूज चैनलों को भेजा गया है, जो इस प्रकार है…
आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.