चुनाव को लेकर हेमंत-कलहंस का नया पैंतरा, नई समिति को किया ख़ारिज

Share the news

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने संगठन के क्रिया-कलापों, उपलब्धियों, आगामी चुनाव, उसकी प्रक्रिया, तारीख व समस्त कार्यक्रम पर चर्चा के लिए आम सभा की बैठक शुक्रवार 21 अगस्त को आहूत की है।

मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी के मुताबिक आम सभा की बैठक की सूचना सभी 600 से ज्यादा मान्यता प्राप्त सदस्यों को प्रेषित की जा रही है। आम सभा की बैठक बुलाने व इसका कार्यवृत्त तय करने के लिए समिति की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, सचिव सिद्धार्थ कलहंस, संयुक्त सचिव देवकी नंदन मिश्रा, राजेश शुक्ला, सदस्य टीबी सिंह, दिलीप सिन्हा, अरुण त्रिपाठी, जितेश अवस्थी, नायला किदवई, प्रदीप शाह कुमांया, श्रीधर अज्निहोत्री व अन्य वरिषठ जनों से चर्चा की गयी।

आम सभा की बैठक में ही मतदाताओं के लिए अंतिम कट ऑफ डेट, शुल्क, नामांकन, मतदान की तारीख व अन्य प्रक्रियाओं पर विचार होगा। समिति अध्यक्ष हेमंत तिवारी व सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने कहा कि आम सभा के 10 फीसदी से भी कम सदस्यों के साथ मिलकर कोई भी मनमरजी से न तो चुनाव समिति बना सकता है और नही कोई कार्यक्रम जारी कर सकता है। आम सभा की चुनी गयी समिति को ही बैठक बुलाने और चुनाव कार्यक्रम तय करने का अधिकार है।

समिति के पदाधिकारियों ने साफ किया है कि चुनाव के संदर्भ में आधिकारिक ऐलान 21 अगस्त को होने वाली बैठक के बाद होगा। हेमंत तिवारी ने कहा कि आम सभा की बैठक में भाग लेने के लिए अब तक 300 सदस्यों की सहमति मिल चुकी है। 

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Comments on “चुनाव को लेकर हेमंत-कलहंस का नया पैंतरा, नई समिति को किया ख़ारिज

  • मयंक ठाकुर says:

    हेमंत तिवारी और सिद्धार्थ कलहंस, दो ऐसे दलाल पत्रकार हैं जिनको पत्रकार कहना ही पत्रकारिता का बलात्कार होगा। ये दोनों लंपट लोग, किसी काम के नहीं हैं। मुफ्त की दारूबाजी करना, यहां-वहां अड्डा जमाकर शेखी बघारना, जिसका लिया उसका कभी वापस ना करना, सरकार की दलाली करना और महिलाओं के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करना। इन दोनों के ये कामन गुण है। पत्रकारों को चाहिए कि कुछ ‘पंडित’ पत्रकारों के स्वयंभू माई-बाप बने इन चाण्डालों को जमकर जुतियाएं और समिति से निकाल बाहर करें।

    Reply
  • मयंक ठाकुर says:

    सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि दलाल शिरोमणि हेमंत तिवारी ने बम्बई के किसी सजातीय डाक्टर को फांस लिया है। वो डाक्टर भी तिवारी ही है और मोटा आसामी है। भाजपा माइंडेड डाक्टर तिवारी से हेमंत तिवारी ने चैनल खोलने के नाम पर 75 लाख रूपए भी झटक लिए हैं। उन्ही रूपयों की गरमी से आजकल हेमंत तिवारी भी खासे गरम हैं। हेमंत और सिद्धार्थ कलहंस के इस रैकेट में समाचार प्लस वाले उमेश शर्मा को भी खास जगह मिली है। ये तीनों लोग मिल कर डाक्टर तिवारी का शिकार करने के चक्कर मे लगे हुए हैं। ये तिकड़ी पिछले सप्ताह बांबे में डाक्टर के नए नवेले घर पर ही रुकी हुई थी। माना जा रहा है कि इन तीनों बड़े छोटे भाइयों ने मुर्गा फांस लिया है और बस झटका मारना बाकी है। वैसे हलाल करने के लिए इन लोगों के पास टाईम नहीं होगा।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *