
वरिष्ठ एवं माणक पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार महेश झालानी ने वरिष्ठ पत्रकार योजना के तहत मिलने वाली पेंशन की छह माह की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में श्री झालानी ने आग्रह किया है कि मई 20 से लेकर अक्टूबर, 20 तक पेंशन या अनुग्रह के रूप में मिलने वाली राशि कोरोना की सहायतार्थ मुख्यमंत्री कोष में जमा कर अनुग्रहीत करें। पत्र की प्रति जन सम्पर्क विभाग के मंत्री डॉ रघु शर्मा, प्रमुख शासन सचिव तथा आयुक्त श्री महेंद्र सोनी को भी प्रेषित की है।
श्री झालानी ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया है कि वे भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में यथोचित सहयोग कर अनुकरणीय उदाहरण पेश करें। आम जनता को यह लगना चाहिए कि पत्रकार केवल सरकार से लेना ही नहीं, उसको देना भी जानते हैं। झालानी ने कोरोना काल मे पिछले कई वर्षों से लंबित पेंशन/सहायता राशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है। पूर्व में भी झालानी ने उड़ीसा के बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ 21 हजार रुपये की राशि सीएम फंड में प्रदान की थी।