जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने तत्काल प्रभाव से जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ मनोज मिश्र को जनसंचार विभाग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
सोमवार को कुलसचिव संजीव सिंह द्वारा जारी कार्यालय आदेश में यह निर्दिष्ट है कि डॉ मिश्र अपने पूर्व दायित्वों के साथ विभागाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन करेंगे। डॉ मनोज मिश्र को विभागाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रो बीबी तिवारी, वित्त अधिकारी एमके सिंह, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ मानस पांडेय, डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ अजय द्विवेदी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, श्याम श्रीवास्तव, सुबोध पांडेय, रजनीश सिंह, अवधेश श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।