Samarendra Singh : कल मैंने ndtv india देखा जमाने बाद। और वहां लखनऊ के क्रांतिकारी रिपोर्टर यह साबित करने कि कोशिश कर रहे थे कि मायावती कम्युनल हैं क्योंकि उन्होंने मुलायम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया है। खान साहब कमाल के समाजवादी सेक्युलर रिपोर्टर हैं! मैं उन्हें और ndtv दोनों को सलाम करता हूं।
एनडीटीवी में काम कर चुके पत्रकार समरेंद्र सिंह के फेसबुक वॉल से.